Former India cricketer and BCCI GM Saba Karim has said that legendary cricketers and their jersey must be retired to preserve their legacy. In recent years, their have been demands to retire the legendary MS Dhoni‘s jersey No. 7 as a mark of respect to his storied international career. While there’s no official development on Dhoni’s jersey, the BCCI in the past did retire batting legend Sachin Tendulkar’s No. 10 jersey after Shardul Thakur sporting the same number while playing for India resulted in a furor.
कई दिग्गज क्रिकेटर्स को अपना विदाई मैच खेलना नसीब नहीं हुआ. फेहरिस्त में कई नाम आपको मिलेंगे. जैसी युवराज सिंह, सहवाग, जहीर खान, गंभीर. लेकिन एमएस MS Dhoni का नाम सबसे ऊपर है. जो सबसे ज्यादा डिजर्विंग भी थे. MS Dhoni ने खुद से संन्यास ले लिया. उनकी वैसे भी कभी चाहत नहीं रही. न टेस्ट में उन्होंने विदाई मैच खेला और न फाइनल सन्यास लेते वक्त. खुद को पहले से ही क्रिकेट से दूर कर लिया. और अचानक क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया. हालाँकि, MS Dhoni के विदाई मैच न खेल पाने का मलाल उनसे कहीं ज्यादा फैन्स को है. हाल ही में MS Dhoni ने अपना 40वां जन्मदिन भी मनाया. इसी सिलसिले में पूर्व खिलाड़ी Saba Karim ने उनके योगदान के बारे में बात करते हुए कि सिर्फ धोनी ही नहीं बल्कि बीसीसीआई को अन्य दिग्गजों की जर्सी भी रिटायर करनी चाहिए ताकि उनकी विरासत अमर रहे.
#BCCI #MSDhoni #SabaKarim